logo

महाकाल में कल से शिव नवरात्र उत्सव प्रारंभ

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में 3 मार्च बुधवार से शिव नवरात्र की शुरुआत होगी।

 फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी याने कल से 9 दिवसीय उत्सव की शुरुआत होगी,जो 11 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा।

 इस दौरान बाबा महाकाल को केसर-चंदन का उबटन,इत्र,फलों केरस,औषधि आदि से स्नान कराया जाएगा।

 सुबह  नैवेद्य कक्ष में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में पूजन होगा संध्या आरती के बाद भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे। पहले दिन सोला, दुपट्टा धारण कराया जाएगा रजत आभूषण से श्रंगार होगा पहले दिन चंदन तो, दूसरे दिन शेषनाग श्रंगार स्वरूप मैं दर्शन देंगे।

श्रद्धालुओं के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है,चार धाम मंदिर के पास से आम तथा शीघ्र दर्शन वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, यहां से हरसिद्धि मंदिर चौराहे,फिर शंख द्वार पहुंचेंगे, यहां से सामान्य दर्शन और शीघ्र दर्शन वाले को अलग-अलग गेट से प्रवेश दिया जाएगा ।

126
14677 views