logo

पुष्प गुच्छा एवं सोल ओढ़ाकर बधाई दिया

शनिवार को झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन में अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग संयुक्त सचिव झारखंड सरकार श्री सुधीर बड़ा आई ए एस पद पर प्रोन्नति पर मांडर प्रखंड प्रमुख श्री फिलिप सहाय एक्का एवं उप प्रमुख श्री अमानत अंसारी के द्वारा पुष्प गुच्छा एवं सोल ओढ़ाकर बधाई दिया गया। प्रेम भाईचारगी बना रहे, खुशी इजहार किया गया।

0
5 views