अजमेर डिस्कॉम की ऑन स्पॉट बिल सेवा मेड़ता सिटी के गांव पांचडोलियां में भी शुरू।
अजमेर विद्युत विभाग की और से नई सेवा ऑन स्पॉट बिजली बिल की सेवा मेड़ता सिटी के गांव पांचडोलियां में भी शुरू हो गई है। फीडर इंचार्ज सुशील सिरोही ने बताया है कि इस सेवा से मीटर रीडिंग में गड़बड़ी नहीं होगी,और प्रत्येक माह बिल उसी समय उपभोक्ता को दे दिया जाएगा। उपभोक्ता बिल को ऐप के माध्यम से घर बैठे ही भर सकता हैं।