logo

आँगनबाड़ी केंद्र परसकोल मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज पूरे उत्साह और गरिमा के साथ महासमुंद जिले सरायपाली ब्लाक के आँगनबाड़ी केंद्र परसकोल मे मनाया गया । इस अवसर पर महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक ने ग्रामीण मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई । नए मतदाता की टिका लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया । इस शपथ का उदेश्य लोकतंत्र की मजबूती और स्वतंत्र, निष्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि वे निभीक होकर, किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव से प्रभावित हए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करे ।।
दीक्षा बारिक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास सरायपाली द्वारा मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूण आस्था रखत हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्क्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य
किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करंगे। इस अवसर पर परसकोल की बीएलओ श्रीमती जानकी नायक आ बा कार्यकर्ता पूर्णिमा नायक व ग्रामीण उपस्थित रहे ।।

36
3501 views