logo

प्रयागराज से गुजरात जा रही कार , बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे डिवाइडर पर चढ़ी।

मध्यप्रदेश के गांधी गांव के पास प्रयागराज से गुजरात जा रही वैन्यू कार के सामने एक बाइक सवार अचानक आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई डिवाइडर पार कर सामने की रोड पर चली गई । कार के आगे का नीचे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया , जब प्रत्यक्षदर्शियों से पूछा गया तो गलती बाइक वाले की बताई जा रही है । बाइक वाला घायल हो गया ,जिसको एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेजा गया । आगे की कार्यवाही मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है

202
9428 views