logo

हाइड्रा लाइट का पोल गिरने से एक युवक की मौत एवं मरममत करने गया मिस्त्री गंभीर रूप से घायल

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर/
डुमरियागंज से करीब चार किलोमीटर पूरब दिशा में स्थित सोनाहटी चौराहे पर लगा हाइड्रा लाइट के खंभे कुछ तकनीकी खराबी आजाने के कारण मरम्मत के लिए मिस्त्री आया मिस्त्री पोल को बनाने का कार्य कर रहा था तभी हाइड्रा पोल धराशाई हो गए रोड से गुजर रहा एक युवक पोल के नीचे आ जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई और मिस्त्री की हालत भी गंभीर बताई जा रही है /

3
1504 views