logo

तीन ट्रैक्टर एवं ट्रॉली मिट्टी सहित पकड़कर सीज की


जानसठ : एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि गगन ब्रिक फील्ड तिसंग के द्वारा आनलाइन आवेदन और रायल्टी जमा कराये बिना। प्रदूषण विभाग से ईट भट्टे के संचालन हेतु राज्य बोर्ड से जल एवं वायु सहमति लिये बिना। ईट पथाई हेतु मिट्टी खनन किया जा रहा था। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान तीन ट्रैक्टर एवं ट्रॉली मिट्टी सहित पकड़ी गयी। जिनको सीज कराकर पुलिस की सुर्यदगी में दे दिया है। साथ ही बिना अनुमति भट्टा संचालन हेतु अवैध मिट्टी खनन एवं मिट्टी एकत्रण के सम्बंध में गगन ब्रिक फील्ड के विरुद्ध कार्यावाही हेतु जिलाधिकारी को पत्राचार कर दिया है। उन्होंने बताया कि भट्टा स्वामियों को चेतावनी दी है की वह बिना वैध अनुमति के मिट्टी खनन व भट्टा सन्चालन ना करे।
---------------------

0
269 views