logo

जमीन और संपत्ति हड़पने के लिए किए जा रहे कई तरह के तिकड़म रची जा रही साजिश

अररिया। छोटे भाई, उनकी पत्नी और बाल बच्चों द्वारा दिवंगत बड़े भाई के परिवार को खत्म कर जमीन और संपत्ति हड़पने के लिए कई तरह के तिकड़म किए जा रहे हैं और साजिशें रची जा रही हैं। यह मामला है अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बागनगर वार्ड नंबर 4 का, जहां एक बड़े भाई माही यादव (काल्पनिक नाम) ने अपने बाकी सभी चार सगे भाइयों को पढ़ा लिखा कर लायक बनाया। उनके जीवन की बेहतरी के लिए अपना जीवन खपा दिया लेकिन आज वही चारों छोटे भाई मिलकर दिवंगत बड़े भाई माही यादव (काल्पनिक नाम) के परिवार को खत्म कर उनकी जमीन और संपत्ति हड़प लेना चाहते हैं। इन चार भाइयों में एक भाई खगेन्द्र यादव सत्र न्यायालय अररिया में वकील है और पूरी साजिश और तिकड़म के पीछे उन्हीं का दिमाग है। ये बाकी तीन भाइयों को अपने पक्ष में लेकर एक गुट बनाकर बड़े भाई के बेटे और परिवार को प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने अपनी टीम के लोगों को कह रखा है कि तुम लोग कानून की चिंता मत करो वो हम देख लेंगे। तुम लोग बस मिशन पर लगे रहो। बाकी हम देख लेंगे। इन चारों भाइयों के परिवारों को मिलाकर लोगों की कुल संख्या 18 है जबकि दिवंगत बड़े भाई के परिवार में मात्र पांच लोग हैं जिनमें से दो पुरुष(पुत्र ४२ वर्ष, नाती २० वर्ष) दो महिला(पत्नी और बहु) और एक बच्ची(पोती १०वर्ष) है।
कल दिनांक 23 जनवरी 2025 को शाम लगभग 7:30 बजे वकील खगेंद्र यादव की योजना और प्रेरणा के अनुसार उनके छोटे भाई मिट्ठू यादव(४८) मिट्ठू यादव की पत्नी 2.अनिता देवी (४०) वकील खगेंद्र यादव की पत्नी 3.शशिकरण देवी(५०) उनके भाई 4.देवेंद्र यादव(५५) भाभी 5.चित्रलेखा देवी(५०) भतीजा 6. निरंजन कुमार बिट्टू(३५), 7. विक्रम कुमार विकी(२९), 8. भूषण कुमार छोटू(३०), 9. शुभम कुमार(२०) 10. सोनी देवी(२५) पति भूषण कुमार छोटू आदि ने दिवंगत बड़े भाई के परिवार पर जानलेवा हमला किया लेकिन उनके पुत्र की सूझबूझ के कारण कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई क्योंकि उन्होंने इन लोगों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
वकील खगेंद्र यादव की इस लड़ाकू टीम में छोटे भाई 1.मिट्ठू यादव (की) पत्नी 2.अनिता देवी (४०) वकील खगेंद्र यादव की पत्नी 3.शशिकरण देवी(५०) उनके भाई 4.गुडर यादव(६०), 5.देवेंद्र यादव(५५) भाभी 6.चित्रलेखा देवी(५०) भतीजा 7. निरंजन कुमार बिट्टू(३५), 8. विक्रम कुमार विकी(२९), 9. भूषण कुमार छोटू(३०), 10. शुभम कुमार(२०) 10. सोनी देवी(२५) पति भूषण कुमार छोटू आदि प्रमुख लड़ाकू हैं। और टीम के लीडर वकील खगेंद्र यादव हैं। घटना की सूचना आवेदन के माध्यम से महलगांव के थाना प्रभारी को दे दी गई है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वकील खगेंद्र यादव एक नई मनगढ़ंत कहानी बनाकर अपने दिवंगत बड़े भाई के बेटे को तथा उनके परिवार को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वो अपने टीम के साथ उनकी संपत्ति को हड़पने में कामयाब हो सके।
शासन प्रशासन को इस मामले पर कड़ी नजर रखनी होगी अन्यथा कोई अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि दूसरा पक्ष शांतिप्रिय है, और वो अपनी रोजी-रोटी के लिए घर से दूर पूर्णिया में रहकर अपना रोजगार करता है और घर में केवल उनकी बूढी मां और भांजा रहता है।

9
3254 views