आसमान में दिखा खौफनाक मंजर महाराष्ट्र के भंडारा से दिल दहला देने वाली घटना !..आयुध निर्माणी फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट
महाराष्ट्र के भंडारा (जवाहरनगर)में स्थित
आयुध निर्माणी के बिल्डिंग में विस्फोट होने की वजह से 6 लोगों की मौत । तथा अन्य 7, से ज्यादा लोग जख्मी होने की घटना आज सुबह 10:45 के करीब हुई ।
घटना स्थल पर जिला प्रशासन तथा आयुध निर्माणी के उच्च स्तरीय अधिकारियों का काफिला मौजूद सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया घायलों के ऊपर इलाज शुरू है।
घटना किस कारण वश हुई इसकी पुष्टि आयुध निर्माणी प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने अभी तक नहीं की है। घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया है।
मृतकों में कंपनी में कार्यरत कर्मचारी
चंद्रशेखर गोस्वामी आयु 59
मनोज मेश्राम ,55
अजय नागदेवे ,51
अंकित बारई 20 की पहचान की गई है अन्य की छानबीन जारी।
अजयसिंग बर्वे भंडारा महाराष्ट्र