logo

सरायपाली :- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने जाने अपने अधिकार : दीक्षा बारिक (पर्यवेक्षक)

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को परसकोल स्कूल में महिला बाल विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक दीक्षा बारीक ने बालिकाओं के शिक्षा, अधिकार वा सशक्तिकरण पर जानकारी देते हुए कहा, " यह दिवस समाज में बालिकाओं की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन समाज में मौजूद बालिकाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में मौजूद भेदभावों को रोकने, बालिकाओं की देश में आवश्यकता के प्रति जागरुकता बढ़ाने और बालिकाओं के प्रति होने वाले शोषण को रोकने के उद्देश्य से कार्य किया जाता है। वर्तमान समय में लड़कियां हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर रहीं हैं। शहर ही नहीं बल्कि गांवों की लड़कियां आज अपने हुनर, योग्यता और बुद्धि से देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। ऐसे में हर लड़की को आगे बढ़ने का अवसर मिलें, इसी प्रयास में राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया जाता है। लड़कियों को पता होना चाहिए कि उनके पास शिक्षा, स्वतंत्रता, पोषण इत्यादि अधिकार प्राप्त हैं। अच्छी शिक्षा लें और अपने अधिकारों को जाने। पढ़ लिख के अच्छे पद हासिल कर उन सभी लोगो के लिए एक मिसाल कायम करें जो बेटियों को कम समझते है और उनके अधिकार से वंचित रखते है। जितनी अच्छी शिक्षा लेंगे उतना ही हमारा ज्ञान बढ़ेगा। बेटियां किसी से कमजोर नही होती उन्हे भी समान अधिकार दें ताकि बेटियां शिक्षा हासिल कर बेटो के साथ कंधे से कंधा मिला कर देश को विकसित बनाने में अपना सहयोग कर सके। वर्तमान समय (save girl child) में देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। आज प्रतिदिन देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपने नए कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में समाज में बेटियों को बराबरी का हक़ दिलाने एवं सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। आज भी देश में बेटियों के जन्म को लेकर विभिन प्रकार की सामाजिक धारणाएं व्यापत है जिसका खामियाजा मासूम बच्चियों को भुगतना पड़ता है । कार्यक्रम मे मुख्यरूप से के पी पटेल (प्राचार्य), ए आर पटेल, सुभाषचंद्र बरिहा, रत्ना ढोने, इंद्रजीत साव, कुमार आदित्य विक्रम सिंह ध्रुव, सोहद्रा बरिहा, शिव मिश्रा, मीना प्रधान, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता जानकी नायक, पूर्णिमा नायक उपस्थित थे ।।

37
3777 views