डबवाली में डिपो होल्डर की मनमानी
डबवाली में डिपो होल्डर की मनमानी सरकार द्वारा दिए गए राशन के लिए आम जनता को कर रहे परेशान महिलाओं से कहा शाम को 7:00 के बाद ही मिलेगा राशन जब महिलाओं ने अपनी परेशानी बताई कि हम बहुत दूर से आए हैं तो (कहा मेरे लिए नहीं राशन के लिए आ रही हो )और शाम को 7:00 बजे आने पर दिया जोर जबकि पूरा कमरा राशन से भरा हुआ था। असल में डबवाली में कुछ डिपो होल्डर की मनमानी की वजह से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है वे जब भी उनके पास राशन लेने जाए कभी खत्म होने के लिए कह देते हैं तो कभी शाम को 7:00 बुलाते हैं आखिर सरकार द्वारा गरीब लोगों की सहूलियत के लिए यह राशन दिया जा रहा है जिस पर कुछ डिपो होल्डर अपनी हुकूमत जमा कर बैठे हैं प्रशासन से गुजारिश है कि ऐसे डिपो होल्डर पर लगाम लगाई जाए और सख्ती से कार्रवाई हो