logo

भ्रस्टाचार पर मौन विकास खण्ड कुठौंद के अधिकारी

कुठौन्द ब्लाक में गांवों के विकास कार्यों में हो रहा है खुलेआम भ्रष्टाचार

जिम्मेदार अधिकारियों के भ्रष्टाचारी रवैया के आगे गांव का विकास धड़ाम

भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं होने से जनता का ग्रामीणों का सरकार से उठता जा रहा है विश्वास

जालौन।ब्लाक कुठौन्द की न्याय पंचायत ईंटों क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर में चल रहे नाला और पुलिया निर्माण कार्य में हो रहे। भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित की गई थी। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी कुठौन्द गजेन्द्र सिंह ने कहा था कि लेटर बना दिया है। और जांच कमेटी गठित कर दी है।जांच कर कार्यवाही की जायेगी। परन्तु अभी तक कोई भी जांच नही की गई है। और ना ही भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार सचिव आदि जिम्मेदारों पर कोई भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही की गई है। जिम्मेदार मामले को रफा-दफा करने में जुटे हुए है।2 दिन में जांच की बात कह कर टाल मटोल कर रहे है।करीब एक सप्ताह होने को है अभी तक जांच नही की गई है। अधिकारी गुमराह कर रहे है।गंन्धारी की तरह सभी जिम्मेदार अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे है। और योगी सरकार की ईमानदार वाली छवि को दागी कर रहे है। जबकि अगर मौके पर देखा जाऐ। तो नाला निर्माण और पुलिया निर्माण कार्य में मानक विहीन काम करवाया जा रहा है। 3 नम्बर ईंटा प्रतिबंधित सीमेंट मिट्टी मिक्स मौरम बालू आदि जो भी सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिर भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्ता साफ नजर आ रही है। अधिकारियों के भ्रष्टाचारी रवैया के चलते जनता का सरकार से विश्वास उठता जा रहा है।

0
5227 views