
समाज सेवी कालूराम मीना को वार्षिकोत्सव का इनविटेशन कार्ड देने पहुंचे रा.उ. मा.वि जोलन्दा के प्रधानाचार्य प्रभुलाल मीना
सवाई माधोपुर जिले के छोटे से गांव जोलन्दा के दिव्यांग कालू राम मीणा ने क्षेत्र में अपनी एक अनोखी छाप छोड़ी है कालू राम मीणा दिव्यांग होने के बाद भी अपनी होसलौ की उड़ान को मजबूत रखते हुए क्षेत्र में जनता की हर समस्या का समाधान कराने मे उन्होंने सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी लालसोट दौसा करौली आदि क्षेत्रों में रक्तदान के अनेक शिवरों को लगाकर रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्त उपलब्ध कराने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे है इन्ही बातों पर एवं 25 जनवरी को मनाऐ जा रहे वार्षिकोत्सव समारोह के लिए इनविटेशन कार्ड देने पहुंचे अपनी कलम से शिक्षा के दौर में बच्चों के भविष्य को रोशन करने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोलन्दा के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रभुलाल मीना एवं शिक्षक श्रीमान फैलीराम मीना ने कालूराम मीणा से उनके निवास पर बच्चों के लिए लाइलाइब्रेरी जैसी हर समस्या पर विस्तार से चर्चा की तथा बच्चों के कंप्यूटर कोर्स के लिए बिजली अहम समस्या पर चर्चा हुई समाजसेवी कालूराम मीना ने हर समस्या को मिडिया के जरिये सरकार तक पहुचा ने का आश्वासन दिया