logo

किकबॉक्सिंग में राजस्थान बना चैंपियन

किकबॉक्सिंग में राजस्थान बना चैंपियन
गोवा में आयोजित 19 से 22 जनवरी तक नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप मैं राजस्थान का दबदबा रहा जिसमें 19 स्वर्ण पदक 18 सिल्वर पदक तथा 10 कांस्य पदक राजस्थान टीम में जीते
इस पर स्वर्ण पदक विजेता - आर्यन सिंह राठौड़ दो स्वर्ण , दक्ष यादव, अहान जैन, मनस्वी, अलका सोनी, अर्णव शर्मा , शोभ सिंह, हिम्मत स्वामी , अनिरुद्ध कृष्णावत, प्रद्युमन सिंह, पराग चौधरी , आदित्य शर्मा अंजलि, मनीषा, भावना, पार्थ, लौकिक अदिति सिंह,
रजत पदक विजेता - आर्यन पारीक, विहान ढाका, केशव सिंह तंवर, कुमकुम खोसा 2 रजत पदक,
सुनीता, आयुषी, संतोष, हर्ष ,नवीन ,गर्वित, चित्रार्थ, मोहम्मद सयान, तौफीक अहमद, युवराज रावत ,जयश्री ,सुनैना, ललित
कांस्य पदक विजेता - केशव सिंह, प्रखर पारीक, विहान सिंह, मिलिंद ढाका , रिद्धिमान तिवारी, मोहित जांगिड़, मनस्वी, विहान ढाका,
लक्ष्य सिंह
राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी मनीष शर्मा ने बताया कि चैंपियंस की फर्स्ट ट्रॉफी महाराष्ट्र ने सेकंड ट्रॉफी केरल ने तथा थर्ड ट्रॉफी राजस्थान ने अपने नाम की वही रेफरी भूमिका में गगन शर्मा, भानु शर्मा तथा आमिर खान रहे राजस्थान टीम कोच विजय टेलर, अनूप रहे
राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के कोषाध्यक्ष हिम्मत स्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में गोवा के खेल मंत्री और विधायक मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा नेशनल फेडरेशन से कहां की वर्ल्ड चैंपियनशिप गोवा के अंदर करवाई जाए जिसमें भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे विश्व के खिलाड़ियों को गोवा सरकार पूर्ण रूप से सपोर्ट करेगी तथा सफल आयोजन करवाने में सहायता प्रदान करेगी मुख्यमंत्री जी ने फर्स्ट टाइम वर्ल्ड चैंपियनशिप इंडिया में गोवा में ऑर्गेनाइज करने के लिए नेशनल फेडरेशन को कहा ताकि हमारे देश और खिलाड़ियों का नाम पूरी दुनिया में फैल सके सी ए तंबोली जी ने मुख्यमंत्री जी को आश्वासन दिया कि वह वर्ल्ड एसोसिएशन को यह प्रस्ताव देंगे और सफल आयोजन करवाएंगे

32
8056 views