logo

पुलिस में पदस्थ ऑन ड्यूटी आर राकेश मोरी की दुर्घटना में मृत्यु पर पीएसपी योजना के तहत परिजनों को दी 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, एसपी ने परिजन दिया चेक और पुत्र गोद में उठकर किया लाड़

रतलाम के थाना बड़ावदा अंतर्गत हाटपीपल्या चौकी पर पदस्थ आर राकेश मोरी की 7 अक्टूबर 2024 को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई थी। एसपी अमित कुमार द्वारा पीएसपी योजना के अंतर्गत क्लेम की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करवाने हेतु एएसपी राकेश खाखा को निर्देशित किया था।

आज याने कि को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीएसपी योजना के माध्यम से आर राकेश मोरी की पत्नी मति बुलबुल मोरी, पुत्र लक्षित मोरी और परिजनों को 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया। साथ ही एसपी अमित कुमार ने राकेश मोरी के पुत्र लक्षित मोरी गोदी में उठाकर लाड़ प्यार किया।

101
12091 views