
रामकृष्ण मिशन आश्रम, कानपुर के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के क्रम में, माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी ने आश्रम में आगमन किया
रामकृष्ण मिशन आश्रम, कानपुर के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के क्रम में,माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी ने आश्रम में आगमन किया
आश्रम के सचिव स्वामी आत्मश्रद्धानन्द जी महाराज ने माननीय सांसद महोदय को आश्रम दर्शन कराया तथा आश्रम की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया । इस क्रम में सबसे पहले माननीय सांसद महोदय ने आश्रम का ऐतिहासिक मन्दिर, जिसका निर्माण सन 1937 में हुआ था, का दर्शन किया । तत्पश्चात् आश्रम द्वारा संचालित रामकृष्ण मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (वर्ष 1947 में स्थापित), धर्मार्थ चिकित्सालय (वर्ष 1937 से सेवारत, जिसमें प्रतिदिन 60-80 रोगी शहर के प्रतिष्टित डाक्टरों द्वारा उपचार प्राप्त करते हैं), पुस्तकालय एवं वाचनालय (सन् 1967 में स्थापित, जिसमें शहर के 80-100 नवयुवक प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं) की गतिविधियों को देखा । इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ शीलेन्द्र राय विद्यार्थी, आश्रम के सह-सचिव स्वामी नरेश्वरानन्द जी महाराज आदि मौजूद रहें ।
इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय को भेंट स्वरूप आश्रम के शताब्दी समारोह का प्रतीक चिन्ह (logo) प्रदान किया गया ।
कानपुर से आशीष पान्डेय