logo

Breaking news Madhya Pradesh Jan abhiyan Parishad Madhya Pradesh

आज दिनांक 23-01-2025 सेक्टर पारा विकास खण्ड रामा जिला झाबुआ मध्यप्रदेश के ग्राम मोहनपुरा के गुंद्ररा नाले पर बोरिबंधन का कार्य किया गया जिसमें उपस्थित जिला समन्वयक श्री भिमसिह जी डामोर, ब्लाक समन्वयक श्री तेजसिंह जी देव, नवांकुर संस्था प्रमुख श्री मुनिया हिहोर व अध्यक्ष श्रीमती केसरी हिहोर,प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव खारिया भूरिया, रमेश मखोड़ीया , वेलसिंह मखोड़ीया ,छात्र छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बोरी बंधान का कार्य किया गया। शिव मंदिर पर श्री डामोर जी के मार्ग मार्गदर्शन में बैठक की गय । सभी सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा धार्मिक सामाजिक एवं व्यवहारिक ,आगामी कार्य योजना बनाई एवं, निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

9
1063 views