कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में रविवार के दिन नाव हादसे में 7 व्यक्ति लापता हो गए थे की अब तक 5 लोगो का ही शव को बरामद
कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में रविवार के दिन नाव हादसे में 7 व्यक्ति लापता हो गए थे की अब तक 5 लोगो का ही शव को बरामद किया गया है । इस घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तारकीशोर प्रसाद भगत ने बताया की बीते रविवार के दिन नाव दुर्घटना में ऐक ही परिवार के रिश्तेदार गंगा नदी में एक डेंगी नाव से सकरी गली जा रहे थे जिसमे गंगा नदी के बीच धार में अनियंत्रित होकर नाव पलट गई , जिसमें 8 लोगो की स्थानीय नाविक के द्वारा जीवित निकाल लिया गया था ।लेकिन उस घटना में सात लोग गंगा नदी में लापता हो गए थे जिसमे से अब तक 5 लोगो का शव निकाल ली गई है ।अब तक गंगा नदी में दो लोग लापता है ।