logo

इंडिया गठबंधन नेता अभिषेक सिंकु व सूरज मुखी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल मिला सांसद जोबा मांझी से, कहा ट्रेनों की देरी से बढ़ी छात्रों, मरीजों और मजदूरों की मुश्किलें

इंडिया गठबंधन नेता अभिषेक सिंकु व सूरज मुखी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल मिला सांसद जोबा मांझी से, कहा ट्रेनों की देरी से बढ़ी छात्रों, मरीजों और मजदूरों की मुश्किलें

जगन्नाथपुर (संवाददाता मंजीत कोड़ा ) l चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय पर न चलने से क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। इस समस्या को लेकर झारखण्ड युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंकु व जिला असंगठित कामगार के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सूरज मुखी के साथ एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम सांसद जोबा माझी से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि बड़बिल-टाटा, टाटा-गुआ, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें अक्सर देरी से चलती हैं। इससे न केवल छात्रों, बल्कि मरीजों और मजदूरों को भी काफी दिक्कत हो रही है। छात्रों को परीक्षा देने जाना हो या मरीजों को इलाज के लिए जाना हो, ट्रेनों की अनियमितता उनके लिए मुसीबत बन गई है।

सांसद जोबा माझी ने इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देते हुए आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस मामले को रेलवे अधिकारियों के समक्ष उठाएंगी। उन्होंने कहा कि पुरी-बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन जल्द ही राउरकेला तक बढ़ाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। इस दौरान उमेश तिरिया, करण तिरिया आदि मौजूद थे l

24
1101 views