logo

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन एवं खेल किट का युवा मंडल टीम को वितरण

सरवाड़
माय भारत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एस यू आर मेमोरियल विद्यालय सूरजपुरा के खेल मैदान में किया गया। जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा के अनुसार ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी,
रस्साकस्सी बैडमिंटन 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम टीम सोमपुरा व द्वितीय टीम सूरजपुरा रही है। रस्साकस्सी टीम समेलिया व द्वितीय टीम हिंगोनिया। 400 मी पुरुष रिले दौड़ में प्रथम राहुल की टीम रही तथा महिला वर्ग 400 मी रिले दौड़ में पिंकी वैष्णव की टीम रही है। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में प्रथम भूपेंद्र व द्वितीय बलराम रहा है। इसी प्रकार बैडमिंटन महिला वर्ग में प्रथम मोनिका व द्वितीय शिवानी रही है । अतिथियों के हाथों द्वारा कबड्डी व रस्साकस्सी में प्रथम विजेताओं को खेल की वितरण किया गया है और अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विवेकानंद युवा मंडल टीम का विशेष योग रहा है। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामप्रसाद गुर्जर ,स्थानीय विद्यालय से संचालक मनोज कुमार धाकड़
प्रिंसिपल बालू राम धाकड़
निर्णायक मंडल सुरेंद्र चौधरी देवराज गुर्जर,
मुकेश कच्छावा, अध्यापक शुभकरण सिंह चारण, मंगलाराम प्रजापत, सांवरलाल धाकड़, देवराज गुर्जर, शैतान गुर्जर, अध्यापिका टीनू कंवर चौहान व छात्र छात्रा मौजूद रहे।

32
2656 views
1 comment  
  • balu ram dhaker

    बहुत बहुत बधाई हो रामप्रसाद जी सर