
*हरियाणा में SC टीचर जाट समुदाय से निकलाः 20 साल नौकरी कर चुका, SDM ऑफिस से बनाया फर्जी जाति सर्टिफिकेट, कोर्स फॉर्म से फंसा*
*हरियाणा में SC टीचर जाट समुदाय से निकलाः 20 साल नौकरी कर चुका, SDM ऑफिस से बनाया फर्जी जाति सर्टिफिकेट, कोर्स फॉर्म से फंसा*
हरियाणा में एक जाट JBT टीचर अनुसूचित जाति का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी करता रहा। उसने न केवल कोर्स में खुद को SC बताकर दाखिला लिया बल्कि SDM ऑफिस से अनुसूचित जाति का फर्जी सर्टिफिकेट तक बनवा लिया।
20 साल बाद शिक्षा विभाग को इसके बारे में तब पता चला, जब उनके पास शिकायत पहुंची। इसके बाद इसकी शिकायत मंगलवार को DC धीरेंद्र खड़गटा के समाधान शिविर में उठी। जिसके बाद जांच की गई तो आरोप सही निकले। जिसके बाद मामला अब पुलिस ने आरोपी JBT टीचर पर FIR दर्ज कर ली है।
अभी वह सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ा रहा है। आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।
*SDM ऑफिस से भी फर्जी सर्टिफिकेट की पुष्टि हुई*
उसका जाति सर्टिफिकेट एसडीएम ऑफिस से बना हुआ था। इसके फर्जी होने को लेकर एसडीएम महम के दफ्तर से भी इसको वेरिफाई कराया गया। जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि जाट होने के बावजूद सुनील ने एसडीएम दफ्तर से फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाया।
सारे आरोप सही साबित होने पर उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई। खरकड़ा गांव के भिखलाना पाना का रहने वाला सुनील कुमार इस वक्त फरमाणा गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत हैं।