logo

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अर्चना चिटनिस ने किया नमन

*नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर अर्चना चिटनिस ने किया नमन*

संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर। विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जंयती पर सुभाष चौक स्थित स्थित प्रतिमा एवं तेलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस देश के नायक हैं, कदम-कदम पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने देशभक्ति के नई मिसाल पेश की है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने आजाद हिंद फौज नाम से अस्थाई सरकार बनाकर अंग्रेजों को बहुत बड़ी चुनौती दी। कई देशों से उनकी सरकार को मान्यता भी मिली। उनके जीवन के विविध पक्षों को समाज के बीच लाना चाहिए।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि भारत के नौजवानों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी ने देशभक्ति का जो संदेश दिया हम सब संकल्प लेकर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की देशभक्ति का सम्मान करते हुए सम्मान दिलाने के लिए कार्य किया। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का अपमान करने का काम किया है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए इस्तीफा देना पड़ा था, यह जग जाहिर है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर आज हम उनके देशभक्ति के लिए किए गए कार्यों को याद कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, चिंतामन महाजन, जगदीश कपूर, बलराज नावानी, श्रीमती उमा कपूर, रवि काकड़े, देवेन्द्र राठौर, अक्षय मोरे, रूद्रेश्वर एंडोले, संभाजीराव सगरे, शिवकुमार पासी, ईश्वर चौहान, विजय राठौर, गौरव शिवहरे एवं अमित परमेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

10
295 views