logo

मदुरै में श्रीराम प्राण- प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ मनाई मीडिया प्रभारी - दिनेश सालेचा

मदुरै में श्री राम प्राण -प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनाई ।
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆◆◆●◆
मदुरै .. यहां श्री रामदेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को श्री राम मंदिर प्राण - प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि इस अवसर पर सर्वप्रथम रामलला की तस्वीर पर पुजा अर्चना कर माल्यापर्ण किया 108 दीपक की ज्योत प्रवज्जलित कर महामंगल आरती की गई । नगर की महिलाओं ने बजाओ ढोल स्वागत में मेरे श्री राम आए है मेरे झोपड़ी के भाग खुल जायेगें प्रभु श्री राम आएंगे... आदि भजन प्रस्तुत कर भक्तिमय समा बांध दिया मंदिर परिसर में पुरूप व महिलाओं ने भगवान श्रीराम के जमकर जयकारे लगाए । उत्सव के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर नगर के सर्व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

24
983 views