
दि इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती।
देहरादून जिले के राजावाला स्थित दि इंडियन पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से "आजाद हिंद फौज" का गठन किया उनके द्वारा दिया गया "जय हिंद" "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया।आजादी की लड़ाई के इस महानायक को आज आई पी एस विद्यालय परिवार ने भी अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किये और कृतज्ञता पूर्ण नमन किया।
आज की युवा पीढ़ी को इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी देने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पण किया। कार्यक्रम में नेताजी से जुड़ी जानकारियां छात्रों को दी गई !कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या शुचिता गुप्ता, उप प्रधानाचार्या सुमन शर्मा, विनीता सिन्हा , एके कबिराज ,अनिल अधिकारी, मंजू सुन्द्रियाल समेत सभी अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।