
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर राष्ट्रवादी उत्तम पटेल भाजपा युवा नेता ने दी श्रद्धांजलि
*महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर राष्ट्रवादी उत्तम पटेल भाजपा युवा नेता ने दी श्रद्धांजलि*
*तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा* के नारों से योद्धाओं को एक किया था
--------------------------------
शिवहर--- आज देश में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई जा रही है। इन पावन अवसर पर भाजपा युवा नेता ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।
युवा नेता ने बताया है कि आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र के उन शब्दों को याद कर रहा है जो उन्होंने कहा था *तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा* की नारों से योद्धाओं को एक किया था।
*भाजपा युवा नेता ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस 23 जनवरी 1897 को जन्मे तथा 18 अगस्त 1945 को देहावसान हुआ था । *आजादी बलिदान मांगती है* ऐसा था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विचार एवं जनजीवन।
ऐसी राष्ट्रवादी में जिनकी जिद्द् और जुनून व ओजस्वी देशभक्ति ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रताओं में से एक बना दिया। उन्होंने भारतीय सेना को ब्रिटिश भारतीय सेवा से एक अलग इकाई के रूप में स्थापित किया था। ऐसे महान विभूति के जन्मदिवस पर शत-शत नमन किया है।