logo

मुंगफली खरीद में घोटाला

सरकारी रेट पर किसानों की मूंगफली 6700 खरीदने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी खरीद केन्द्र व गैर सरकारी खरीद केन्द्रों को खोला गया है खाजूवाला तहसील की दंतौर मण्डी क्षेत्र को भी खरीद केंद्र बनाया लेकिन इन सभी केंदों पर किसानों के नाम पर अवैध कारोबारियों की मूंगफली खरीदी गई है और कागजी औपचारिकता पूरी कर राजस्थान सरकार के सरकारी खजाने को लूटने व धोखाधड़ी का बड़े स्तर पर काम होना चर्चित है और बेचारा किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है क्योंकि असली किसान टोकन कटा नहीं सका उसकी मुंगफली आढ़तियों ने सस्ती दर पर खरीद कर टोकन धारियों ने सरकारी बोली में तुलवा दी इसमें मंडी प्रशासन से लेकर इन खरीद केन्द्रों पर निगरानी करने वाले अधिकारियों की भी कहीं न कहीं मिलीभगत होना चर्चित है जिसके चलते अभी तक प्रशासन स्तर से ऐसी धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कोई भी मुकदमा या कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। किसानों ने विरोध भी किया पर इस सम्बन्ध में किन-किन तारीखों में किन-किन किसानों को टोकन वितरण हुए मूंगफली किस दिनांक में कितनी खरीदी गई सहित बड़ी धोखाधड़ी सामने आ सकती है कई मूंगफली खरीद केंद्र तो ऐसे हैं कि उन्होंने खरीद केंद्र एक दो दिन खुले दिखाकर अपनी पूरी मूंगफली खरीद का लक्ष्य पूरा कर लिया है इसमें अवैध कारोबारियों से लेकर कुछ बड़े किसानों के अभिलेख हेतु लगाए हैं यह मामला यहीं नहीं थमता जहां कुछ किसानों से मूंगफली ली भी गई है तो उनसे सुविधा शुल्क हजार रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर लिया जाना चर्चित है इस सम्बन्ध में क्षेत्र के जागरुक लोगों ने प्रदेश सरकार के मुखिया भजन लाल शर्मा जी से इस घोटाले की उच्चस्तरीय यहां तक कि सीबीआई जांच कर मुनाफा खोरों और किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के साथ-साथ सरकारी धन को लूटने वाले मूंगफली खरीद केंद्र संचालकों से लेकर इस कार्य में लगे अधिकारियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच प्रदेश स्तर से कराने की मांग की है ताकि सरकारी खजाने को लूटे जाने से बचाया जा सके और किसानों के साथ धोखा करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।
रिपोर्ट :- सुनिल सिंह शेखावत झलकों दंतौर

18
884 views