logo

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 51 सूत्रीय मांगों का सांसद, विधायक को सौंपा जाएगा ज्ञापन...... ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित

बुरहानपुर।दिनांक 24 जनवरी 2025 को, मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 51 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रस्तावित आंदोलन के द्वितीय चरण में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि ज्ञापन माननीय सांसद महोदय माननीय विधायक बुरहानपुर को सौंपा जाएगा । ज्ञापन सौंपे जाने की सूचना माननीय सांसद महोदय विधायक महोदय को दी जाएगी जिसमें कर्मचारियों की मांगों के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
कार्यक्रम का विवरण:
तारीख: 24 जनवरी 2025 (शुक्रवार)

1. पदोन्नति पुरानी पेंशन बहाली शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ दिया जाने चतुर समय मन 35 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर चतुर्थ वेतनमान का लाभ दिए जाने एवं गुरुजी संबंध में एवं समस्त कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन, मकान भाड़ा महंगाई भत्ते का भुगतान
2. चतुर्थ श्रेणी के पदनाम परिवर्तन।
3. मांग पत्र में उल्लेखित समस्त संवर्गों की समस्त मांगों का समाधान।
4. चतुर्थ श्रेणी, अंशकालिक हैंडपंप टेक्नीशियन संविदा आउटसोर्स अतिथि शिक्षक कोटवार एवं अन्य सवर्गों की समस्याओं का निराकरण।
ज्ञापन के दौरान समस्त कर्मचारी संगठनों के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी एवं समस्त कर्मचारी साथियों विशेष कर शिक्षक गणों उपस्थित एवं अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे । सभी संवर्गों के कर्मचारियों से अपील है कि अपने लिए, अपने परिवार के लिए, और अपने संघ के हित में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी एकता और मांगों के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करें।

89
1439 views