logo

मिशन जन सेवा फाउंडेशन द्वारा DSP(पुलिस उप-अधीक्षक) एवं SDM(उप-मंडल अधिकारी) जी सम्मानित किया गया एवं फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे से अवगत किया।

(यमुनानगर) दिनांक 22 जनवरी 2025 को मिशन जन सेवा फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा माननीय DSP(पुलिस उप-अधीक्षक) एवं SDM(उप-मंडल अधिकारी) जी को श्री राजकुमार जी अध्यक्षता में मिशन जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इन्द्रासन मिश्रा एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ॰ अत्तर सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया एवं फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे से अवगत किया। इस मौके पर मिशन जन सेवा फाउंडेशन के पाला राम (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), रणधीर सिंह (राष्ट्रीय सचिव), जितेन्द्र यादव (राष्ट्रीय सह-सचिव), रमा शंकर राम (राष्ट्रीय प्रवक्ता), जय पाल शर्मा (हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष), गुलाब चंद (यमुनानगर प्रभारी), नेहा रानी, नवाब खान, पवन ठाकुर एवं अन्य साथी गण मोजूद रहे।

12
5662 views