logo

श्री गजानंद जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दूसरी वर्षगांठ पर रात्रि को विशाल भजन संध्या वह बुधवार को महा प्रसादी का आयोजन।

श्री गजानंद जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दूसरी वर्षगांठ पर रात्रि को विशाल भजन संध्या वह बुधवार को महा प्रसादी का आयोजन।

पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा में श्री गजानंद जी महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में। मंगलवार रात्रि को विशाल भजन संध्या वह बुधवार 22 जनवरी 2025 को महा प्रसादी का आयोजन किया गया। ध्वजा के लाभार्थी श्री मंगल सिंह सोलंकी वह उनके परिवार गोपाल सिंह रमेश सिंह द्वारा दूसरी वर्षगांठ पर श्री गजानंद जी के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस मौके पर पंडित सुनील जी, खारड़ा उपसरपंच प्रतिनिधि घीसुदास वैष्णव, रतन दास वैष्णव, खारड़ा जीएसएस के अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, पुनाराम देवासी, गंगा राम देवासी, पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह खारोल, चंदन भारती, सुखा भारती, मोहन दास वैष्णव,चेन सिंह, मंगल सिंह चौहान, राजू दास वैष्णव, जगदीश पुरी, हरि भाई, दुर्गाराम पटेल, गोपाराम पटेल सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे आयोजन करता समस्त ग्रामवासी खारड़ा।

29
1047 views