logo

काशीपुर क्षेत्र के मतदाताओं से अपील 23 जनवरी को सारे काम छोड़ कर मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करे

काशीपुर। युवा भाजपा नेता प्रतीक अग्रवाल ने नगर निगम काशीपुर क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे गुरुवार 23 जनवरी को सारे काम छोड़ कर मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करें और अन्य को भी ऐसा करने को प्रेरित करें। अग्रवाल ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।‌ इससे हमें अपने देश, प्रदेश और शहर की सरकार चुनने का अवसर मिलता है। युवा भाजपा नेता प्रतीक ने अपील की कि काशीपुर में छोटी सरकार का मुखिया दीपक बाली को चुनने के लिए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें और वार्डों में भी भाजपा पार्षद का चुनाव करें। प्रतीक अग्रवाल ने कहा है कि कोई किसी के बहकावे में ना रहे वैश्य समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ है और रहेगा।

36
2193 views