logo

भारत माता सेवा समिति रंगबाड़ी कोटा ,का निरीक्षण कर वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार श्रीमान अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा के मार्गदर्शन में दिनांक 22.01.2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा श्रीमती गीता चौधरी द्वारा भारत माता सेवा समिति रंगबाड़ी, कोटा का निरीक्षण कर वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान श्रीमती चौधरी द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजन से संवाद किया जाकर उनको वृद्धाश्रम में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओ यथा भोजन, पानी, चिकित्सा, साफ-सफाई, सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक संसाधनो जैसे पलंग, रजाई, गद्दे, हीटर तथा कीट नियत्रंक यंत्र, अग्निशमन यंत्र आदि बिन्दुओ के बारे में जानकारी ली गयी तथा पाई गई कमियो को दूर करने के लिए संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा श्रीमती गीता चौधरी द्वारा भारत माता सेवा समिति रंगबाड़ी कोटा में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जाकर वहां उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य लोगों को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी दी गई। उन्होनें बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण हेतु संवैधानिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए ’’माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007’’ पारित किया गया है, जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिक कहलाते है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को नालसा एवं रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए माननीय राज0 उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देशानुसार एक्सेसिबिलिटी कमेटी के बारे में जानकारी दी गई।

0
375 views