कुत्तो के आंतक से भयभीत माडल टाउन वासी
एस.डी. एम. सोनू राम व
डी.एस.पी कमलजीत सिंह को दी शिकायत।
पिछले रविवार को शाम पांच बजे माडल टाउन यमुना नगर के वरिष्ठ व्यक्तियों ने व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व में एक चिंतन बैठक रखी।
जिसमें आसपास की गलियों के मौजिज लोग भी शामिल हुए
दरअसल हाल ही में संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के पिछले गेट के पास की गलियों में बेसहारा कुत्ते आक्रमक होकर दिन हो या रात हर आने जाने वालों पर आये दिन अप्रत्याशित हमले कर रहें हैं।
जिससे कई राहगीरों समेत गली निवासी चोटिल व बच्चे एवं बुजुर्ग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहें हैं।
वरिष्ठ नागरिक लवलीन धामी और आसपास के लोंगो ने बताया ये कुत्ते न तो कचरा बीनने वालों को छोड़ते और न ही घरों में काम करने वाली कामवाली बाईयों को।
यहाँ तक की निगम के सफाई कर्मचारी भी कुत्तों के काटने के भय से गलियों में सफाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे।
कुछ घरों की तो कामवाली बाईयां भी काम छोड़-छोड़ कर चली गईं हैं।
उनका कहना है कि हम रोज-रोज कुत्तों के काटने और फिर टीके लगवाने की पीड़ा नहीं सहन कर सकतीं।
मौके पर उपस्थित सोसाईटी के लोगों ने उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष को बताया की दिन तो दिन रात में पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी और चौकीदार तक माडल टाउन की गलियों में गश्त लगाने से कतराने लगें हैं।
पिछले दिनों कॉलोनीवासियों संघ एक महिला का झगड़ा केवल इस बात को लेकर हो गया कि एक महिला कुत्तों की पोषक है। और वो अकेली 20-25 आवारा कुत्तों को खाना तो डालती है और अपने घर के भीतर बुला उनको दूध पिलाती है।
जिसको लेकर मामला सिटी थाने तक भी पहुंचा और थाने में आखिर दोनों पक्षों में यह समझौता हुआ कि उक्त महिला अब से कुत्तों का पोषण नहीं करेगी।
लेकिन अगले ही दिन से ही वह महिला अपने जैसी शहर की अन्य महिलाओं को इकठ्ठा कर
अनाप-शनाप भी खिलाने लग गई है।
जिससे ये कुत्ते और ज्यादा आक्रमक हो गये हैं ।
अन्य महिलाएं सोशल मीडिया पर धमकियां भी भेज रहीं हैं ये हाल तब है जब पुलिस विभाग ने समझौता कर घर भेज दिया था।
अब ये कुत्ते आस पास के घरों और बालकनियों में बहुतायत मल कर दुर्गंन्ध व गंदगी फैला रहें हैं और तो और घर आये मेहमानों व कॉलोनीवासियों की लाखों की नई नवेली कारों के उपर खरोंचे डालकर पेंट भी खराब कर रहें हैं।
वे कारों पर अपशिष्ट पदार्थ और मूत्र विसर्जन भी कर देतें हैं। जिससे घर आये मेहमानों के सामने शर्मिंदगी भी उठानी पड रही है।
पास ही लगते नामी स्कूल के छोटे-छोटे नौनिहाल भी नौचे जाते हैं।
समाजसेवी व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने कहा कि प्रशासन उचित कार्रवाई करे और समाज को कुत्तों के आंतक से बचाए। शहर की सभी चित्र कुत्तों के आतंक से प्रभावित हैं जिस कारण पड़ोसियों का आपस में विवाद भी हो रहा है जो कि समाज के लिए नुकसानदायक है।
उन्होंने कहा कि सरकार, कुत्तों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था बनाएं।
आज उप प्रभागीय न्यायधीश सोनू राम व उप पुलिस अधीक्षक ने यमुनानगर माडल टाउन वासियों की शिकायतों को गौर से सुना और अधिनस्थ अधिकारियों को फौरन सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मौके पर माडल टाउन सोसायटी के अनमोल, मोहित, राजेश, ललित गुरचरण सिंह,भूपिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, रवि कुमार, विशाल, कवल, तजिंदर मनजीत,बादशाह,चरण-कमल, पंकज, अमनदीप,संजय लवलीन धामी, डाक्टर दीवाना, शिल्पा, श्वेता, मिन्नी जोली, युविका, रवनीत, मिन्नी चानना, अर्चना, गगनदीप कौर, सीमा अरोड़ा, इन्दिरा, नीलू,पूजा भाटिया,कंवलजीत कौर और कुलवंत कौर ने दोनों अधिकारियों का तहेदिल से आभार प्रकट किया और समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद जताई।