logo

सोसायटी की मनमानी प्रशासन की नाकामी


सेवा में थाना अध्यक्ष नवघर पुलिस स्टेशन भयंदर ईस्ट 401105
विषय पानी की सुविधा बंद होने के विषय में
महोदय
मैं राम फेर काशीराम शुक्ला रूम नंबर 103 ओम जागृति बिल्डिंग जैन नगर नवघर रोड भयंदर ईस्ट का रहिवासी हूं पिछले कई सालों से मैं इस फ्लैट में रह रहा हूं मैं रेगुलर मेंटेनेंस भरता हूं फिर भी इस बिल्डिंग के सेक्रेटरी तरह-तरह नए-नए बहाने लेकर मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं पिछले 6 महीने से रेगुलर मेरा पानी कट हो रहा है इनके पास जाने पर बोलते हैं कि तुम्हारा नल का कोक वॉल खराब है इसलिए तुम्हारा पानी नहीं आ रहा है मैंने वह भी ठीक कर लिया है फिर भी मेरा पानी कट हो रहा है आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को जब मैं टेरिस पर गया तो वहां पर देखा कि बिल्डिंग के सेक्रेटरी ने मेरा नल का कनेक्शन बंद करके रखा है जब मैं इनको कहा कि मेरा कनेक्शन पानी का चालू कर दीजिए आपने क्यों बंद किया है तो बोले पहले तुम ₹25000 रिनोवेशन का जमा करो फिर तुम्हारा पानी का कनेक्शन चालू करेंगे जबकि मेरा पिछला सारा मेंटेनेंस बिल क्लियर है रिनोवेशन के पैसे में करप्शन का कुछ डाउट होने की वजह से मैंने वह पैसा नहीं भरा है इन्होंने कोई आर्डर कॉपी पिछला बैलेंस शीट कुछ भी मेंबर्स को दिखाया नहीं है समिति का काम शुरू होने के पहले कोटेशन और वर्क आर्डर शीट किसी भी मेंबर्स को नहीं दिखाया है। वर्बल बोल दिए की 5 से 6 लख रुपए का खर्चा है सर्टिफाइड वेंडर है भी या नहीं यह भी किसी को पता नहीं है काम की कितने दिन की गारंटी है वह भी किसी को पता नहीं है इसलिए मैंने यह पैसा नहीं भरा है
पूछने पर बोलते हैं कि सोसाइटी के पास फंड नहीं है । बिल्डिंग का कंडीशन ठीक होने पर भी इन्होंने कलर का काम शुरू किया है जिसे आम पब्लिक पर फाइनेंशियल का काफी बोझ पड़ रहा है । बिना किसी नोटिस के और बिना बताए चार दिन से मेरा पानी रोक के रखे हैं जब मैं आज टेरिस पर गया तो मुझे पता चला कि इन्होंने मेरा पानी बंद किया हुआ है आम नागरिक की हैसियत से मैं आपके पास यह रिक्वेस्ट लेकर आया हूं कि मेरा पानी चालू करने का आदेश दिया जाए
Cc to soc registrar
Cc to human rights

0
8 views