गढ़मुक्तेश्वर में एक बार फिर अवैध कॉलोनी घोड़ा फार्म पर चला एचपीडीए का बुलडोजर
अवैध कॉलोनी में बनी स्पेयर पार्ट की दुकान को भी किया सीज
दयानन्द कुमार
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र पुराना दिल्ली रोड स्थित पर घोड़ा फार्म के नाम से एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को अवैध कॉलोनी न्यू की पत्रकारों द्वारा खबर चलने के बाद एच पी डीए विभाग द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए घोड़ा फार्म नामक कॉलोनी पर बुलडोजर से बाउंड्री को तहस नहस किया गया। इसके साथ साथ कॉलोनी में बिना मानक पूरे की एक दुकान को भी सील किया गया। प्रॉपर्टी डीलरों को नहीं है प्रशासन का खौफ बे खौफ होकर काट रहे अवैध कालोनियां के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बुलडोजर की कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काट रहे प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया।