logo

Mirzapur News: डिवाइडर से टकराई बाइक एक युवक की मौत

ड्रमंडगंज। रीवां-मिर्जापुर हाईवे पर भैंसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास सोमवार की रात डिवाइडर से बाइक टकराने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों महाकुंभ से अपने घर लौट रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी लालगंज ले गई, जहां से डॉक्टर ने ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के जिला मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के तेलिहा निर्मोही सिंह गांव निवासी मोहित त्रिपाठी (20) के मौसा परमानंद प्रयागराज में कल्पवास कर रहे हैं। चार दिन पहले मोहित अपने मौसा के पंडाल में पहुंचा था। सोमवार को उसके साथी राजू पटेल (22) निवासी गौरी शाहपुर और आदर्श पटवा (20) भी महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे। वहां से शाम को तीनों लोग एक बाइक से घर लौट रहे थे। रात में करीब आठ बजे भैंसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अस्पताल ले गई।
ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर में इलाज के दौरान मोहित त्रिपाठी की मौत हो गई। वहीं, राजू पटेल और आदर्श पटवा को उनके परिजन रीवा लेकर चले गए। दो भाइयों में बड़ा मोहित बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से मोहित त्रिपाठी की अस्पताल में मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0
1077 views