logo

खेत पर काम करते समय किसान की मौत सिंचाई करते समय बिगड़ी तबीयत,अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम।

प्रतापगढ़ में खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई। किसान खेत में सिंचाई कर रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। घटना जिले के खेरोट गांव की है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को खेरोट निवासी राजू मालवीय अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया। खेत पर उसके परिवार के सदस्य भी थे। परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजू के भाई राकेश मालवीय ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

1
0 views