logo

तेज रफ्तार कोयला लदा ट्राला पलटने से छह की मौत, 22 घायल

कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के मऊ मुगल रोड पर तेज रफ्तार कोयला लदा ट्राला पलटने से 22 लोग घायल हो गए तथा छह व्यक्तियों  की मौके पर ही मौत हो गई।
 कुछ घायल मजदूर जिला कानपुर नगर के वरनाव,पतारा घाटमपुर के पास के रहने वाले हैं तथा कुछ मजदूर कलौली जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं।

ये सभी ट्राला पर बैठ कर मजदूरी के कार्य के लिए इटावा सिरसागंज जा रहे थे। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सभी घायलों का हालचाल लिया।

212
14805 views