logo

जनपद बरेली में चकबंदी लेखपाल संघ का निर्वाचन संपन्न

बरेली -: प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक यादव , श्री ज्ञान प्रकाश, सुरेश कुमार ,महेश चलाल की अध्यक्षता में जनपद बरेली की चकबंदी लेखपाल संघ बरेली इकाई का निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l इस अवसर पर सब सम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गयाl

इस निर्वाचन में बरेली के चकबंदी लेखपालों ने भाग लिया और अपने मतों का प्रयोग किया l निर्वाचन के बाद नई कार्यकारिणी के गठन पर सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया और नई टीम को शुभकामनाएं दी

नवनिर्वाचित सदस्य-
* फतेह सिंह जिला अध्यक्ष
* हरीश कुमार जिला महामंत्री
* राजेश यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष
* अवधेश यादव कोषाध्यक्ष
* महेश चंद्र मीडिया प्रभारी
* रवि यादव संरक्षक
* मनोज कुमार ऑडिटर
आदि पदों से सुसज्जित हुए l

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक यादव ने कहा चकबंदी लेखपाल संघ का निर्वाचन हमारे संगठन की मजबूती और एकता का प्रतीक है l हम नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर चकबंदी लेखपालों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए काम करेंगेl

21
1594 views