logo

मौसम. 24 घंटे में दिन के तापमान में छह डिग्री की गिरावट से बढ गयी ठंड सुबह कोहरा, दिन में बही बर्फीली हवा शाम में कनकनी से घरों में दुबके लोग

मंगलवार की सुबह कोहरे वाली थी. दिन में बर्फीली हवा चलने से पूरे दिन कोल्ड डे के हालात बने थे. शाम में कनकनी से रोड पर सन्नाटा ही रहा. कोहरे व बर्फीली हवा के थपेड़ों के साथ कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. करीब चार दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को दिन-भर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में अचानक से छह डिग्री की गिरावट होने से ठंड और बढ़ गयी है. शाम चार बजे के बाद कनकनी बढ़ने से जंक्शन से लेकर बस पड़ाव व सड़कों पर भीड़ नहीं थी. मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. विभाग की ओर से 26 जनवरी तक का पूर्वानुमान जारी हुआ है. अगले पांच दिनों तक ठंड का जारी रहेगा. कोहरे व कम विजिबिलिटी के कारण गाड़ियों व ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है. खास कर ट्रेनें अपने नियत समय से देर चल रही हैं. कोहरे के कारण अन्य वाहनों की गति भी धीमी हुई है.

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से औसतन 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. जबकि बीते दिनों सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

39
2361 views