मूलभूत सुविधा से वंचित है बोरड ग्रामवासी
मुख्य सड़क की हालत खराब स्कूली बच्चे गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर
मूलभूत सुविधा से वंचित है बोरड ग्रामवासी
मुख्य सड़क की हालत खराब स्कूली बच्चे गंदे पानी से गुजरने पर मजबूर
राजसमंद: कुम्भलगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत साथिया के बोरड़ गांव दो बस्तियों में विभाजित है। बोरड़ व उपरली बोरड़ इन दोनों बस्तियों के बीच की मुख्य सड़क जो पिछले वर्ष विपरजोय तूफान के बाद आई मूसलाधार बारिश के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होजाने से दोनो बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क से जुड़े हुए गांव की स्कूल तथा मुख्य चौराहा पर भी गंदे पानी की वजह से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस गंदे पानी की वजह से गांव में मौसमी बीमारियां फैल रही है। ग्रामीणों द्वारा अनेक बार इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग विभाग व जनप्रतिनिधियों को करने के बावजूद इनके कानों में जु तक नही रेगी। धार्मिक ,सामाजिक आयोजनों में भी लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इसी सड़क से होकर पूरे ग़ांव की आस्था और श्रद्धा का केंद्र माताजी का मन्दिर है ।जहां नवरात्रि के अलावा भी साप्ताहिक धार्मिक आयोजन होते है।तथा ग्रामीणों इस सड़क से गुजरना पड़ता है।
*वही सरपंच श्रीमती भारती राजपुरोहित के द्वारा भी इस मुख्य सड़क को फिर से बनाने में कोई रुचि नही दिखाई। स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की विधान सभा क्षेत्र का ग़ांव होने के बावजूद ग्रामीणों का कहना है। की विधायक के द्वारा भी चुनाव प्रचार में लोगों से वादा किया गया कि चुनाव जीतते ही सबसे पहले इस सड़क को दुरुस्त करवाते हुए।किन्तु लेकिन 2 साल बीतने के बावजूद भी मुख्य सड़क बनी हुई है। विधायक राठौड़ लगातार 15 सालों से इस क्षेत्र के विधायक रहे हैं। किंतु इस गांव की मुक्य सड़क की सुध लेने की ज्यादा इनका भी जरूरत महसूस नहीं हुई। जिसके चलते ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ भी विरोध है।
इनका कहना है।
खराब सड़क होने की वजह से बच्चो को स्कूल जाने में समस्या आ रही है।गर्भवती महिलाओं के डिलेवरी के समय भी खासी परेशानी होती है।सड़क सही नही होने से ग़ांव में संसाधन की कभी है।।
हीरा बाई खरवड़ (ग्रामीण)
विगत दो साल से ग़ांव की मुख्य सड़क टूटी हुई।स्कूली बच्चो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गंदगी की वजह से गांव में बीमारियां हो रही है।
केशर सिह सोंलकी (ग्रामीण)
ग़ांव की दो मुख्य बस्तियों (भागल) को जोडने वाली यह सड़क पिछले2 सालों से खराब हो गई।गंदा पानी भरा रहता है।जनप्रतिनिधियों व विभाग को लिखित सूचना देने के बाद भी कोई सुनता नही।।
हिम्मत सिह (ग्रामीण)
यह सड़क की समस्या पूरे ग़ांव कि समस्या का कारण बनी हुई हे।बीमारी के समय लोगो को काफी परेशानी होती है।सरपंच, विधायक को इस समस्या से रुबरु करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई।भविष्य अगर सड़क को दुरस्त नही किया जाता है।हम सभी ग़ांव वाले आने वाले पंचायतीराज चुनाव के वोटिंग का बाइकाट करेंगे।
महेंद्र सिंह (समाजसेवी)
मुख्य सड़क पर विद्यालय से गांव की तरफ जाने वाली जो सड़क है उसे सड़क पर नालीयो व ग़ांव का सारा गंदा पानी इकट्ठा होकर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमें प्रतिदिन छोटे बड़े बच्चे स्कूल की तरफ आते जाते हैं। पैरों में गंदगी लगती है आते जाते समय हर बार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। हमारी जनप्रतिनिधियों से मांग है की इस सड़क को सही करवाते हुए बालकों को राहत पहुंचाये
वीरेंद्र सिंह चारण
कार्यवाहक प्रधानाचार्य
राउमावि बोरड़
ग्राम पंचायत साथिया के ग़ांव बोरड़ की दो बस्तियों को जोड़ने वाली मुक्य सड़क क्षतिग्रस्त है। पंचायत में बजट का अभाव है।विधायक फंड से इस सड़क को बनाने के विधायक साहब को कहा है।
श्री मति भारती राजपुरोहित
सरपंच ग्राम पंचायत बोरड़