logo

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे: भटवाड़ीसैंण में आज सुबह बड़ा हादसा, अगस्तमुनि जा रहा वाहन खाई में गिरा, महिला फार्मासिस्ट की मौत।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण में आज बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रही वाहन चालक महिला फार्मासिस्ट खाई में गिर गयी। इस दौरान हादसे में महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब पौने नौ बजे हुई। श्रीनगर से अपने स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर अगस्त्यमुनि की ओर जा रही थी महिला फार्मासिस्ट ।

वाहन महिला समेत खाई में जा गिरा। किसी ने सूचना एसडीआरएफ, डीडीआरएफ को दी।

टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला तो महिला गंभीर रूप से घायल थी। महिला को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला की पहचान कुशमलता (42) पत्नी राजीव कुमार, निवासी अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है। महिला उखीमठ के परकंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं।

49
6669 views