logo

Mirzapur News: 28 करोड़ से 123 सड़कों का होगा कायाकल्प

मिर्जापुर। लोक निर्माण विभाग 28 करोड़ से जिले की खस्ताहाल 123 सड़कों का कायाकल्प कराएगा। अहरौरा, मड़िहान, लालगंज मार्ग की 6.64 करोड़ से मरम्मत और पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इन क्षेत्रों नौ अन्य सड़कों की मरम्मत 7 करोड़ से होगी। वहीं, 15 करोड़ से 113 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
जिले में ग्रामीण क्षेत्र के कई सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़कों की गिट्टियां उखड़ने और गड्ढों के कारण लोगाें को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग ने ऐसी 123 सड़कों को चिह्नित करने के बाद मरम्मत और पुनर्निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसमें अहरौरा, मड़िहान, लालगंज मार्ग का मरम्मत कार्य छह करोड़ 64 लाख से होना है। इस पूरे 111 किमी मार्ग में कहीं पर निर्माण और बाकी क्षतिग्रस्त मार्ग का मरम्मत होगी। इसके अलावा वाराणसी-अदलपुरा-चुनार-कछवां मार्ग का मरमत कार्य दो करोड़ 30 लाख, जिवनाथपुर-कंचनपुर चकिया नौगड़ मधुपुर मार्ग की मरम्मत एक करोड़ 52 लाख से कराई जाएगी। चुनार-राजगढ़ मार्ग की मरम्मत एक करोड़ 52 लाख, कोटवा-सिरसी दीपनगर मार्ग का निर्माण 91 लाख, बहादुपुर डबक वाया चरगौड़ा डोहरी मार्ग की मरम्मत 63 लाख, मड़फा संपर्क मार्ग की मरम्मत 44 लाख से होगी। इसी तरह गोड़टुटवा संपर्क मार्ग की मरम्मत 44 लाख से, खागजीपुर से दारो पहाड़ी संपर्क मार्ग की मरम्मत 44 लाख और अटारी से मटिहानी संपर्क मार्ग की मरम्मत 44 लाख से कराई जाएगी। इसके अलावा 15 करोड़ से 113 विभिन्न मार्गों का निर्माण कराया जाएगा।
28 करोड़ से जिले की 123 सड़कों की मरम्मत और निर्माण का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके लिए निविदा निकाली गई है। - एके पांडेय, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड दो

1
2987 views