logo

यातायात पुलिस यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए लगातार कर रही कोशिशें, पैदल मार्च और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक

एसपी अमित कुमार और एसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में डीएसपी अनिल कुमार राय द्वारा यातायात पुलिस बल सूबेदार अनोखीलाल परमार, सउनि. राजेन्द्र सिह हंस, सउनि. आर. एस. डावर, प्रआर 488 लक्ष्मण सिह, प्रआर. 890 महेश वाघेला, प्रआर. 5599 सुबेदार सिह सेंगर, आर. 1052 भगतसिह , आर. 1106 अजय चौहान, आर. चा. 673 राहुल सिह के सडक सुरक्षा माह-2025 परवाह थीम के तहत 300 स्कूली विद्यार्थियों ने पैदल रैली एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन तक सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने और यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने सम्बंधी जागरुकता जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन में अपारदर्शी फिल्म न लगाये, वाहन के कागजात साथ रखने और डिजी लॉकर ऐप का इस्तमाल करने के संदेश के साथ पैदल रैली सैलाना बस स्टेण्ड से शुरू होकर दो बत्ती होते हुए रैली का समापन घोड़ा चौराहा पर हुआ। यहां स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु आमजन को जागरुक करने के लिए बेहतरीन प्रस्तुती दी।

18
1226 views