logo

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक,विभागीय योजनाओं और कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर दिए निर्देश।

प्रतापगढ़, जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, बिजली विभाग, जिला परिषद सहित अन्य विभागों के कार्यों व विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस व कांठल महोत्सव की पूर्व तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें आवंटित कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक करें। जिला कलक्टर ने बैठक व्यवस्था, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। बतादे कि इस वर्ष कांठल महोत्सव 2025 का शुभारंभ 24 जनवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर 25 जनवरी को रैली का आयोजन व सांस्कृतिक संध्या व समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले व आमजन को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ टी.आर. आमेटा, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

1
195 views