logo

स्थान: मुरादाबद आसपास लूट ,डकैती व चोरी की वारदातों को देख पुलिस व प्राइवेट कारों से भारी पुलिस बल के साथ निकल गया रोड फ्लैग मार्च।

स्थान: मुरादाबद
एंकर : मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के आसपास उत्तराखंड ,जिला बिजनौर में लूट डकैती , चोरी जैसी बढ़ती वारदातों को देख एसपी कुँवर आकाश सिंह व एएसपी अमरेंद्र सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ रात्रि 12 :बजे से लगभग दो दर्जन पुलिस व प्राइवेट कारों से नगर के तिकोनिया पार्क से होकर गांव शरीफनगर ,सुरजजनगर, करनपुर, रतुपुरा विभिन्न गांव से होकर जनमानस को जागरूक किया गया। निकाला रोड फ्लैग मार्च।
दौरान एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया की आसपास के उत्तराखंड के जसपुर, काशीपुर व जिला बिजनौर के अफजलगढ़ धामपुर में लूट, डकैती ,चोरी, जैसी वारदातों को देख रात्रि मैं पुलिस व प्राइवेट कारों से रोड मार्च निकाला जा रहा है ताकि जनमानस को जागरूक किया जा सके और जैसे आसपास में हो रही घटनाएं हमारे क्षेत्र में नहीं हो सके इसी को लेकर लगभग 60 किलोमीटर कारों से फ्लैग मार्च निकाला गया है और विभिन्न गांव में जनमानस से बातचीत कर उनका हर संभव भरोसा दिलाया है की पुलिस आपके साथ है ऐसी कोई अप्रिय घटना ना घट सके इसी को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।
Byte:-एएसपी अमरेन्द्र सिंह के

4
359 views