logo

कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

💐 कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें तथा शिकायतों के निराकरण करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को सीएम हेल्पलाइन में 100 दिनों से अधिक लंबित प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्राथमिकता के साथ लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग,जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक रूप से पात्र व्यक्तियों का नाम बी. पी.एल. सूची से नाम विलोपित न किए जाए, पटवारी सत्यापन के बाद ही बी. पी.एल. सूची से नाम विलोपित किए जाए।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह, श्रीमती प्रगति वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
#शहडोल #shahdol

0
35 views