logo

महाकुंभ में आज सीएम योगी 54 मंत्रियों के साथ अहम कैबिनेट मीटिंग करेंगे.

प्रयागराजः महाकुंभ में आज सीएम योगी 54 मंत्रियों के साथ अहम कैबिनेट मीटिंग करेंगे. यह बैठक 12 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. बैठक के बाद सभी मंत्री त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. लखनऊ से बाहर योगी कैबिनेट की यह चौथी मीटिंग है.
दूसरी बार प्रयागराज में हो रही कैबिनेट मीटिंगः बता दें कि इस पहले सन् 2019 के कुंभ में योगी सरकार ने प्रयागराज में कैबिनेट मीटिंग की थी. इसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी. इस बार महाकुंभ में भी योगी सरकार की ओर से बुधवार को कैबिनेट मीटिंग की जा रही है. इसमें योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्री भाग लेंगे. यह बैठक दोपहर 12 बजे महाकुंभ नगर के अरैल स्थित त्रिवेणी पुष्प में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे.
लखनऊ से बाहर कहां-कहां हो चुकी कैबिनेट मीटिंग
अयोध्या
वाराणसी
प्रयागराज कुंभ
कई बड़े प्रस्तावों को मिल सकती मंजूरीः उम्मीद है कि कैबिनेट मीटिंग में यूपी के धार्मिक स्थलों के गलियारे समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. पूरा मंत्री परिषद संगम में स्नान करने के बाद पूजन-अर्चन भी करेगा. इसमें प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और चित्रकूट के विकास को लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं.
फिलहाल अक्षयवट या हनुमान मंदिर दर्शन का कार्यक्रम नहींः 2019 के कुंभ में सीएम योगी ने स्नान के बाद अक्षयवट और हनुमान मंदिर का दर्शन किया था. इस बार ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं है. योगी कैबिनेट करीब 4 घंटे तक प्रयागराज में रहेगी. दोपहर 3 बजे के बाद सीएम प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे.
क्या है सीएम का शेड्यूल
सुबह 11.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे.
हेलिकॉप्टर से अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे.
करीब 12 बजे बैठक शुरू होगी.
करीब 1 बजे अरैल घाट से सीएम योगी सभी मंत्रियों संग मोटरबोट से संगम जेटी आएंगे और स्नान करेंगे.
करीब 2 बजे वह फिर त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे.
दोपहर करीब 3:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे.
#UttarPradeshNews #news #Budaun #budaunharpal #badaunharpal #badaunharpalnews #yogi #meeting #prayagraj @badaunharpalnews

1
0 views