logo

*खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश 15 फरवरी तक..!!* *बाड़मेर* वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमो

*खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश 15 फरवरी तक..!!*

*बाड़मेर*

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों बीए, एमए, कंप्यूटर विज्ञान एमएससी, डिप्लोमा, ​सर्टिफिकेट, योगा, एमबीए की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी। विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है।

जनवरी 2025 से नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना में अधिकतर कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर आधारित परीक्षा लागू की गई है। वहीं जोधपुर संभाग के अंतर्गत बालोतरा, बाड़मेर, बायतु, पीपाड़, बिलाड़ा, जैतारण, शेरगढ़, बालेसर, जैसलमेर, सिरोही इत्यादि में राजकीय महाविद्यालय को अध्ययन केंद्र बनाया गया है। विद्यार्थी अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र पर जाकर भी पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेश ऑनलाइन है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।

विद्यार्थियों को प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी क्षेत्रीय केंद्र पर जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी रोजगारपरक पाठ्यक्रम यथा पत्रकारिता, कंप्यूटर, योग एवं एमबीए जैसे व्यावहारिक विषयों में प्रवेश ले सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है। विद्यार्थी नजदीकी ई-मित्र एवं नेट बैंकिंग अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं।

0
0 views