logo

शासन के निर्देश पर भले ही प्रशासन ने छुट्टा गोवंश को पकड़कर गोशाला में भिजवाने का अभियान शुरू किया है लेकिन छुट्टा गोवंश का आतंक कम नहीं हो रहा है।

बदायूं। शासन के निर्देश पर भले ही प्रशासन ने छुट्टा गोवंश को पकड़कर गोशाला में भिजवाने का अभियान शुरू किया है लेकिन छुट्टा गोवंश का आतंक कम नहीं हो रहा है। तकरीबन हर सप्ताह किसी न किसी पर हमला करके घायल कर रहे हैं और लोगों की मौत तक हो रही है। छुट्टा गोवंश के हमले में एक और किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव कुंवरपुर चांदन निवासी छोटे पुत्र अल्लाउद्दीन सोमवार रात अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। रात में किसी समय छुट्टा गोवंश उनके खेत में घुस आया। छोटे ने उसे भगाने का प्रयास किया तो वह हमलावर हो गया। छोटे को कई बार उठाकर पटका। मंगलवार सुबह किसान खेत पर पहुंचे तो छोटे का शव पड़ा देखा। उनके परिजनों को सूचित किया। परिजन चीत्कार करते हुए खेत पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में छुट्टा गोवंश का आतंक है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। छुट्टा गोवंश ज़िले में गली मोहल्लों, सड़क पर आपको हर जगह दिखाई दे जाएंगे।
#budaunharpal #badaunharpal #badaunharpalnews #UttarPradeshNews #Budaun #news #bulls

1
60 views