logo

बरेली:- डेमू ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से उठा था धुआं #upendrasingh

डेमू ट्रेन बरेली सिटी और उत्तराखंड के काशीपुर के बीच चलती है। इस ट्रेन के इंजन में सोमवार को शॉर्ट सर्किट होने से धुआं उठने लगा। डीजल का रिसाव भी हो रहा था। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई।

बरेली सिटी-काशीपुर डेमू ट्रेन सोमवार सुबह द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। इज्जतनगर से छूटने के बाद ट्रेन पांच किलोमीटर चलकर करमपुर-नगरिया कलां के बीच पहुंची थी। इसी दौरान पीछे के डीजल इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे इंजन और उसके पास की बोगियों में धुआं भरने लगा। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोका। नीचे आकर देखा तो इंजन से डीजल रिसाव भी हो रहा था। ट्रेन रुकते ही तमाम यात्री बोगियों से नीचे उतर आए। 35 मिनट के बाद आग पर काबू पाने और शॉर्ट सर्किट ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। सोमवार को 05401 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 7:45 बजे चलने के बाद तय समय इज्जतनगर पर सुबह 8:02 बजे इज्जतनगर स्टेशन से छूटी थी। रास्ते में दोहना स्टेशन से पहले करमपुर-नगरिया कलां के बीच ट्रेन के पीछे के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया।
डीजल इंजन होने के कारण लपटें उठने लगीं। इंजन समेत कोचों में घुआं भर गया। इससे यात्री दहशत में आ गए। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड ने ट्रेन में रखे अग्निश्मन यंत्रों से आग पर काबू पाया। सूचना इज्जतननगर कंट्रोल रूम को दी गई। इज्जतनगर से डीजल लोको और इलेक्ट्रिशियन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। यहां इंजन की जांच और वायरिंग ठीक करने में 35 मिनट का ज्यादा का समय लगा। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। हादसे के कारण सोमवार को यह ट्रेन एक घंटे की देरी से सुबह 9:10 बजे दोहना पहुंची।

इंजन में डीजल का हो रहा था रिसाव
प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि डेमू ट्रेन के पीछे के इंजन में वायरिंग ठीक नहीं थी। इंजन में डीजल का भी रिसाव होने की बात सामने आई है। इसकी जांच के लिए डीजल लोको और इलेक्ट्रिशियन विभाग की संयुक्त टीम बना दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली सिटी-काशीपुर डेमू ट्रेन के पीछे के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठा था। आग लगने जैसी कोई बात नहीं है। शार्ट सर्किट क्यों हुआ इसकी जांच कराई जा रही है। डीजल रिसाव के मामले में भी जांच कराई जा रही है।

1
302 views